
CHHAPRA DESK – सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने आज संयुक्त रूप से सदर प्रखंड के निकट स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने वेयरहाउस में वीवीपैट से पेपर रोल और एड्रेस टैग निकालने के कार्य का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग, बिहार के द्वारा निर्देशित किया गया था कि मतगणना के उपरांत वीवीपैट को वेयरहाउस में रखे जाने से पूर्व पावर पैक को हटाने तथा वीवीपैट के थर्मल पेपर रॉल एवं पेपर रॉल कम्पार्टमेन्ट के एड्रेस टैग को नहीं हटाने का निर्देश निदेश दिया गया था. साथ ही अभ्यर्थी द्वारा मतगणना के सात दिनों के अन्दर ईवीएम के बर्नट मेमोरी, माइक्रो कंट्रोलर की जांच एवं सत्यापन की मांग नही की जाती है तो इस स्थिति में परिणाम की घोषणा की तिथि से 10 दिनों के बाद वीवीपैट से थर्मल पेपर रॉल एवं पेपर रोल कम्पार्टमेन्ट के एड्रेस टैग को आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी का अनुपालन करते हुए हटाया जाना है.

साथ ही आयोग को इस आशय का प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाना है. उन्होंने एड्रेस टैग को प्रतिदिन श्रेडिंग करने और पेपर रोल को विनष्टीकरण के लिए सुरक्षित रखने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि वेयरहाउस में अभी पोल्ड मशीनों को भंडारित किया गया है. इसलिए उसकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. जबतक इपी पीरियड नहीं गुजरता बीयू और सीयू को सील्ड अवस्था में रखा जाएगा. निरीक्षण के क्रम में परिसर में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, नियंत्रण कक्ष की निगरानी व्यवस्था तथा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की स्थिति की विस्तारपूर्वक जानकारी ली गयी. परिसर में प्रवेश व्यवस्था,

ईवीएम मशीनों के सुरक्षित रखरखाव और सुव्यवस्था की गहन समीक्षा की. निरीक्षण के समय ईवीएम मशीनों की सुरक्षा से संबंधित सभी प्रावधानों को सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया. अधिकारियों ने चौबीसों घंटे निगरानी व्यवस्था को सक्रिय बनाए रखने तथा प्रत्येक गतिविधि के नियमित अभिलेखों के संधारण पर जोर दिया. लगातार सीसीटीवी की निगरानी करने, सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने का स्पष्ट निर्देश दिया गया. इस अवसर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, कांग्रेस के फिरोज इकबाल, जदयू के ई प्रभाष शंकर आदि उपस्थित थे.

![]()

