
SARAN DESK – हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला आउटडोर खेल कार्यक्रम के तहत आज बालक शतरंज प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ. जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी तथा शतरंज संयोजक यशपाल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया. शतरंज संयोजक यशपाल कुमार सिंह ने बताया कि 9 प्रमंडल के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लिये. उन्होंने बताया कि शतरंज एक मानसिक खेल है जिससे खिलाड़ियों की एकाग्रता तथा शारीरिक व मानसिक विकास होता है. शतरंज किसी भी उम्र के बच्चे खेल सकते हैं. शतरंज के खिलाड़ी का कैलकुलेशन बहुत ही सटीक होता है अर्थात गणित उनकी बहुत ही अच्छी होती है तथा विज्ञान में भी तकनीकी रूप से काफी मजबूत होंते है.

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सारण के सत्यम स्वप्निल, द्वितीय अंबर श्रीवास्तव, तृतीय दिव्यांशु वर्मा चतुर्थ माण्विक त्रिपाठी ने जीते. तकनीकी पदाधिकारी के रूप में शुभम कुमार, सनी कुमार, पंकज कुमार चौहान, मृत्युंजय कुमार सिंह, सुजीत कुमार, सीमा कुमारी ,यशपाल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.वहीं, क्रिकेट में आज का मुकाबला रेलवे सोनपुर और मगध के बीच खेला गया. जिसमें रेलवे टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. मगध 103 रन बना सकी जिसमें गौतम 36 रन का योगदान किये तथा हर्ष और अंकुश 22-22 रनों का योगदान दिया.

रेलवे की तरफ से पुष्कल गौतम तीन विकेट लेकर मगध के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने से रोक दिये. जवाब में रेलवे सोनपुर 76 रन पर आउट हो गई और इस प्रकार 27 रन से मैच हार गई. मगध की ओर से गौतम रेलवे के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, सुनील कुमार सिंह और यशपाल कुमार ने टॉस कराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. अंपायर की भूमिका में मंटू कुमार, जितेंद्र तथा स्कोरिंग मुकुल यादव, सुजीत कुमार द्वारा किया गया. कमेंट्री रोहित कुमार और सोनू कुमार के द्वारा किया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से विभिन्न खेलों के संयोजक/अधिकारी उपस्थित रहे जिला खेल पदाधिकारी श्री शमीम अंसारी, संजय कुमार सिंह , सुनील कुमार सिंह, यशपाल कुमार सिंह,दिपक कुमार सिंह, किशोर कुणाल, मृत्युंजय कुमार सिंह, नीलाभ गुंजन, सुजीत कुमार, पंकज कुमार चौहान, रूपनारायण, खुशीनुदी कमाल, मुकेश कुमार सिंह, सुनील कुमार नवादा, सिमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, शिवानी सिंह, राजेश कुमार मेजर, अमित कुमार गिरी, खुर्शीद आलम, आदानी सहित अन्य उपस्थित रहे. प्रतियोगिता का संचालन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. वहीं खिलाड़ियों में जोश और उत्साह देखने लायक है.

![]()

