पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश ; अल्ट्रासाउंड सेंटर के नवीनीकरण पर हुई चर्चा

पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश ; अल्ट्रासाउंड सेंटर के नवीनीकरण पर हुई चर्चा

CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट (प्री-कॉन्सेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक्स एक्ट, प्रोहिबिशन ऑफ सेक्स सेलेक्शन) के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक डीएम कार्यालय कक्ष में आहुत की गई. इस बैठक में अल्ट्रासाउंड केन्द्रों के नवीनीकरण के 14 आवेदन तथा नये अल्ट्रासाउंड सेंटर का एक आवेदन विचार हेतु रखा गया. जिसपर जिलाधिकारी ने सभी आवेदनों में एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप चेकलिस्ट तैयार कर अविलंब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, ताकि पूरी पारदर्शिता के साथ निर्णय लिया जा सके. बता दें कि जिले में अभी भी अनेक अल्ट्रासाउंड सेंटर फर्जी तरीके से चलाए जा रहे हैं.

Add

समय-समय पर विभाग के द्वारा जांच की जाती है लेकिन फर्जी सेंटरों पर यथोचित कार्रवाई नहीं हो पा रही है. ऐसी स्थिति में डीएम ने वैसे 14 अल्ट्रासाउंड सेंटरों के नवीनीकरण पर जांच का निर्देश दिया है. इन तमाम जांच पड़ताल के बावजूद भी फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है और वहां पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट की धज्जियां उड़ाई जाती हैं. बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा, डॉ सीमा सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार, विधि शाखा प्रभारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Loading

81
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़