बारात से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में  मौत ; अज्ञात ट्रक ने दोनों को रौंदा

बारात से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत ; अज्ञात ट्रक ने दोनों को रौंदा

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दोनों युवक बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार का शिकार हो गये. दोनों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. पहली घटना जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत टेघुरी गांव स्थित मुख्य मार्ग पर घटी, जहां बाइक सवार एक युवक को किसी अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिसके कारण उसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृतक की पहचान जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवा गांव निवासी श्रवण राय के 22 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में की गई.

इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह अपने एक संबंधी के साथ शादी में शामिल होने गया था और वापस लौटने के दौरान तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे उसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. जबकि उसके साथ मौजूद दूसरे युवक का उपचार किया गया.


जबकि, दूसरी घटना जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में घटी, जहां अलोनी बाजार के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से गंभीर एक युवक की मौत हुई है. मृत युवक छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत विष्णुपुरा गांव निवासी श्रीनाथ राय का 32 वर्षीय पुत्र राजू राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते दिन वह अपनी साली की शादी में शामिल होने गया था. जहां से देर रात्रि वापस लौट रहा था.

उसी बीच अलोनी बाजार के समीप तेज गति से जा रही किसी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण वह गंभीर से घायल हो गया और उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसके मौत की सूचना के बाद परिवार में रोना पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस में शव का पंचनामा कर आज पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़