CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत पहाड़पुर गांव स्थित एनएच-722 के समीप गड्ढे से एक युवक का शव बरामद किया गया. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृत युवक की पहचान जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी स्वर्गीय विनोद राय के 22 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई. इस सूचना के बाद घर-परिवार में रोना-पीटना लग गया. फिलहाल उसकी मौत का कारण संदिग्ध बताया जा रहा है. हालांकि परिवार वाले हत्या का अंदेशा जता रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को गड्ढे से बरामद कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा,

जहां गांव के काफी संख्या में लोग भी पहुंचे और तरह-तरह की बातें बतला रहे थे. अब तो यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा की मौत का सही कारण क्या है. वहीं अस्पताल में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि प्रिंस रात में घर में सोया था सुबह उसकी लाश समीप के गड्ढे में मिली है. अब उसकी मौत कैसे हुई है इस पर उन्हें शक है. उन्होंने अंदेशा जताया है कि मारपीट कर हत्या के बाद उसके शव को गड्ढे में फेंका गया होगा. फिलहाल पुलिस इस मौत को संदिग्ध मानते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.

![]()
