प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री की घोषित योजनाओं के क्रियान्वयन की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री की घोषित योजनाओं के क्रियान्वयन की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

CHHAPRA DESK –   सारण जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के क्रम में इस वर्ष घोषणा की गई योजनाओं के क्रियान्वयन के अद्यतन स्थिति की शुक्रवार को समीक्षा की. हरिहरनाथ कॉरीडोर के विकास के संदर्भ में भू-अर्जन से संबंधित प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश अपर समाहर्त्ता को दिया गया. डोरीगंज बाजार से विशुनपुरा होते हुये भिखारी ठाकुर चौक तक एलिवेटेड पथ के निर्माण के संदर्भ में विभागीय स्तर से समन्वय कर क्रियान्वयन की कार्रवाई की जायेगी. परियोजना निदेशक एनएचएआई द्वारा बताया गया कि वर्त्तमान में विशुनपुरा से झंगा चौक तक एलिवेटेड पथ के निर्माण हेतु स्वीकृति प्राप्त है जिसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है. डीपीआर जनवरी 2026 तक तैयार होने की जानकारी दी गई.

Add
एन एच 19 के छूटे हुये छपरा सेक्शन पथ के चौड़ीकरण (7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर) एवं मजबूतीकरण कार्य के संदर्भ में कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, छपरा द्वारा बताया गया कि उक्त परियोजना की पुनर्निविदा निकाली गई है जो प्रक्रियाधीन है. जिलाधिकारी ने निविदा की प्रकिया का ससमय निष्पादन कर निर्माण कार्य आरंभ कराने को कहा.
जल संसाधन विभाग के अंतर्गत सारण तटबंध के 40वें किलोमीटर से 80 वें किलोमीटर तक डबल लेन सड़क के निर्माण का कार्य किया जा रहा है. कार्य लगभग 25 प्रतिशत पूरा हो चुका है. अलाइनमेंट में पड़ने वाले पेड़ों को शिफ्ट करने के लिये वन विभाग से एनओसी प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

अलाइनमेंट में आने वाले बिजली के पोल को भी शिफ्ट करने के लिये अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया गया.
एकमा- डुमाइगढ़ पथ के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. इसमें लगभग 8 किलोमीटर नन -बिटुमिनस तथा 4 किलोमीटर में बिटुमिनस कार्य पूर्ण हो चुका है. इस पथ के कुछ भाग के लिये भूमि के अर्जन की प्रक्रिया भी जारी है.
एकमा- मशरख पथ के चौड़ीकरण कार्य के तहत निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. 10 जनवरी तक कार्यादेश निर्गत करने हेतु कार्रवाई का निर्देश कार्यपालक अभियंता आरसीडी छपरा को दिया गया.

खैरा-बिनटोलिया पथ के चौड़ीकरण के तहत लगभग 6 किलोमीटर में नन- बिटुमिनस कार्य किया गया है. नन-बिटुमिनस कार्य हो चुके सभी सेक्शन में शीघ्र बिटुमिनस कार्य कराने का निर्देश दिया गया. इस पथ में कुछ स्थलों पर भू-अर्जन की प्रक्रिया जारी है, जिसको पूरा कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. छपरा शहर में सुगम यातायात को लेकर 4 आरओबी के निर्माण हेतु कार्रवाई की जा रही है. भिखारी ठाकुर ढाला एवं रामनगर ढाला आरओबी का डीपीआर पुल निर्माण निगम द्वारा तैयार किया गया है.

गड़खा ढाला एवं जगदम ढाला आरओबी के निर्माण हेतु रेलवे द्वारा कार्रवाई की जा रही है  जिलाधिकारी ने सभी संबंधित कार्यकारी विभागों के पदाधिकारियों को विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं के क्रियान्वयन में समयबद्ध प्रगति लाने का निर्देश दिया.  बैठक में कार्यपालक अभियंता आरसीडी, एनएच, जल संसाधन विभाग, एनएचएआई सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़