
CHHAPRA DESK – सारण जिला के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरेश देवी चौक के समीप अनियंत्रित होकर एक कार एन एच 19 से उतरकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. जिससे उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां ईलाज के क्रम मे एक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार काफी तेज गति से जा रही थी. तभी, चालक ने कार पर अपना नियंत्रण को दिया और वह कार सड़क मार्ग से उतरते हुए गड्ढे में जाकर पलट गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना 112 डायल पुलिस को देते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वही उक्त अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण वहां जुटे रहे.

![]()

