डबल मर्डर : बोरे में मिला दो शव ; जांच के लिए पहुंचे सारण प्रक्षेत्र डीआईजी

डबल मर्डर : बोरे में मिला दो शव ; जांच के लिए पहुंचे सारण प्रक्षेत्र डीआईजी

SIWAN  DESK –  बिहार के सिवान जिले से बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां सिवान में आज बोरे में बंद दो युवकों के शव मिले हैं. दोनों शव पुल के नीचे पानी से बरामद किए गए हैं. दोनों के गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान मिले हैं. हालांकि, दोनों युवक की पहचान नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले दोनों युवकों की हत्या की, फिर सबूत छिपाने के लिए शवों को बोरे में बंद कर सुनसान इलाके में फेंक दिया है. घटना जीबी नग थाना क्षेत्र के पिपरा चंवर स्थित ददंवा पुल के पास की है. आज ददंवा पुल के पास से गुजर रहे लोगों को दुर्गंध महसूस हुई. जिसके बाद लोगों ने आसपास देखा तो पुल ने नीचे बंद बोरा दिखा, जिससे शक हुआ. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना जीबी नगर थाने की पुलिस को दी.

Add

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बोरे को खोला तो उससे दो शव निकले. पुलिस ने बताया कि हत्या कई दिनों पहले की गई है, जिससे दुर्गंध फैलने लगी थी. प्रथम दृष्टया दोनों की हत्या दूसरे जगह की गई, फिर शव को यहां फेंका गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिस तरह से शवों को बोरे में बांधकर फेंका गया है. उससे ऐसा लग रहा है कि अपराधियों ने हत्या के बाद सबूत छिपाने की कोशिश की है. घटनास्थल सुनसान होने के कारण अपराधियों को यहां शव ठिकाने लगाने में आसानी हुई होगी. फिलहाल दोनों मृतक युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों शवों की पहचान के प्रयास में जुटी है. वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान हेतु 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा.

जांच के लिए पहुंचे सारण प्रक्षेत्र डीआईजी

सारण प्रक्षेत्र पुलिस उप महानिरीक्षक निलेश कुमार ने आज सिवान जिला के जीबी नगर थाना अंतर्गत डबल मर्डर की घटनास्थल का निरीक्षण किया. बता दें कि जीबी नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिपरा नहर पुल के पास हत्या के बाद बोरे में भरकर फेके गए दो शव की सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां जांच के लिए पहुंचे थे. उनके साथ छपरा, पुलिस अधीक्षक, सिवान एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 भी घटनास्थल पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किये. मृतकों की पहचान एवं घटना के त्वरित उ‌भेदन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि अज्ञात व्यक्ति / व्यक्तियों के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है तथा साक्ष्य छुपाने की नीयत से शवों को यहां डाल दिया गया है. इस संबंध में जिला पुलिस टीम द्वारा सभी बिन्दुओं पर गहनतापूर्वक जांच की जा रही है. वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिती सामान्य है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़