
CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण टोला गांव वार्ड-14 स्थित करकटनुमा मकान में आग लगने से 10 लाख रुपए से ज्यादा की संपति जलकर राख हो गई. पीड़ित दक्षिण टोला गांव निवासी लक्ष्मण राय बताये गये हैं. इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि करकटनुमा दालान में उन्होंने शादी समारोह में भाड़ा पर चलाये जानेवाला जयमाला क सेट, दुल्हा रथ, ड्रोन कैमरा, डिजिटल कैमरा, जेनरेटर , लाइट, कम्प्यूटर, एलसीडी टीवी समेत अन्य सामान रखा गया था.

उसी के उपर से गुजर रहे बिजली तार में शार्ट सर्किट से आग लग गई है. उस दौरान उस कमरे में सोये रंजीत कुमार ने किसी तरह से भागकर जान बचाई और बाहर निकला. ग्रामीणों ने बताया कि ठंड की वजह से सभी लोग दुबके, चिल्लाने की आवाज पर सभी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सभी ने आग पर काबू पाया. पीड़ित ने बताया कि 10 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गई है. मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है.

![]()
