
CHHAPRA SIWAN DESK – वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी जैन के निर्देश में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामकृष्णन के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा, रेल सम्पति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान तहत मानव तस्करी की रोकथाम का निरंतर प्रयास किया जाता है. इसी क्रम में सुरक्षा नियंत्रक कक्ष से सूचना प्राप्त पर गाड़ी संख्या 11123 के कोच A-1 बर्थ संख्या- 13 पर एक सफेद रंग का झोला छूट गया था. कंट्रोल सूचना के आधार पर डयूटी पर तैनात कांस्टेबल नीरज कुमार पांडे को बताया गया था.

नीरज कुमार पांडे ने तत्परता दिखाते हुए उक्त समान को जांच पड़ताल करने पर पंकज कुमार केडिया, पिता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद केडिया, निवासी ग्राम स्टेशन रोड रोनियारी टोला वार्ड नंबर 22 कोतवाली देवरिया जिला देवरिया उत्तर प्रदेश का समान रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सिवान पर उपस्थित हुए. अपने कार्य पर उपस्थित सहायक उप निरीक्षक छोटेलाल सिंह यादव ने सफेद रंग का झोला को मिलान करवाकर रोमांच लेखक उपेन्द्र कुमार सिंह के सुपुर्द किया गया. झोले में रखे सामान की कीमत लगभग ₹1000 आकी गई. उपेन्द्र कुमार सिंह ने अपना सामान सही पाकर रेलवे प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल को प्रशंसा व्यक्त किया.

इसी क्रम में गाड़ी संख्या 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस से मऊ से सिवान तक जनरल टिकट के यात्रा कर रहा गाजीपुर के अभिषेक कुमार का समान सिवान स्टेशन पर उतरते वक्त एक अदद काले रंग का बैग उक्त गाड़ी मे छूट गया है. तब उन्होंने तुरंत 139 पर कांल करके बताया और पता चला कि वह बैग आरपीएफ थाना छपरा पर कान्सटेबल सुनील कुमार यादव द्वारा उतार कर सुरक्षित रखा गया है. जिसको छपरा एसआई पीएफ सुंदर जीत राम की मौजूदगी में बैग एवं समान को आधार कार्ड एवं टिकट से मिलाकर समान को सुपुर्द किया. यात्री द्वारा अपने सामान की कुल क़ीमत 1000/- ₹ बताया गया. यात्री अपना सामान पाकर रेल प्रशासन एवं रेलवे सुरक्षा बल को की भूरि भूरि प्रशंसा किया.

![]()

