अपराध की योजना बना रहे अपराधी को अवैध हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार ; ज्वेलर्स लूट कांड में भी था शामिल

अपराध की योजना बना रहे अपराधी को अवैध हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार ; ज्वेलर्स लूट कांड में भी था शामिल

SIWAN DESK –   सिवान जिला के बसंतपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बसंतपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मठिया, स्कूल के पास कुछ व्यक्ति बैठकर अपराध करने की योजना बना रहे हैं. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बसंतपुर थाना पुलिस टीम द्वारा संदर्भित स्थल पहुंच कर छापामारी की गई. पुलिस टीम को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिसे उपलब्ध बल के सहयोग से पकड़ लिया गया.

जांच एवं तलाशी के क्रम में पकड़े गए अपराधी के पास से 01 देस पिस्टल एवं 02 कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी सिवान जिला के बड़हरिया थाना अंतर्गत बलुआ गांव निवासी कृष्णा कुमार साह बताया गया है. इस संबंध में बसंतपुर थाना अन्तर्गत धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दिनांक-02 दिसंबर 25 को बसंतपुर थानान्तर्गत ग्राम खोरीपाकर स्थित मनमोहित ज्वेलर्स में घटित लूट की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़