
CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक प्रखंड के आठ गांवों से गुजरने वाली राम जानकी पथ निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर कार्यस्थल मशरक के बसोही और चैनपुर गांव में डीएम वैभव श्रीवास्तव ने स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएसपी संजय सुधांशु, इंस्पेक्टर इंद्रजीत महंतों, बीडीओ पंकज कुमार,सीओ सुमंत कुमार, थानाध्यक्ष रणजीत कुमार पासवान और सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे. डीएम वैभव श्रीवास्तव ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में हो रहीं दिक्कतों को जाना और उससे सम्बंधित अधिकारियों से सारी समस्याओं को जाना और समाधान करने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने अधिग्रहण में हो रहीं दिक्कतों को देखते हुए 24 और 26 दिसम्बर को कैम्प आयोजित करने का निर्देश दिया.

मौके पर अधिग्रहण की जा रही जमीनों के लोगों ने डीएम से अधिग्रहण में हो रहीं दिक्कतों की शिकायत दर्ज कराई. बनसोही गांव निवासी ने सारे कागजात जमा करने के बाद भी मुवाअजा नहीं मिलने और एक ने नोटिस नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई. डीएम ने बताया कि राम जानकी पथ परियोजना के निर्माण से इलाके में समृद्धि आएंगी. वहीं भूमी अधिग्रहण में जो जो भी अड़चनें आ रहीं हैं उनको दूर किया जाएगा. इसके लिए कैम्प का आयोजन और अंचल कार्यालय परिसर में हेल्प डेस्क बनानें का आदेश जारी किया गया हैं.

![]()

