छपरा जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक-चौबंद यात्रियों के लगेज की स्कैनिंग शुरू

छपरा जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक-चौबंद यात्रियों के लगेज की स्कैनिंग शुरू

CHHAPRA DESK –   पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाओं को अपडेट किया गया है. इसी क्रम में लंबे समय से खराब पड़े लगेज स्कैनर मशीन को हटाकर नए सिरे से हाइटेक मशीन को लगाया गया है. जिसके साथ ही मशीन को संचालित करने के लिए आरपीएफ की विशेष ड्यूटी भी लगा दी गई है। जिससे कि जांच प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके. अब जंक्शन पर आने-जाने वाले यात्रियों को सुरक्षा जांच के बाद ही प्लेटफार्म पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. विदित हो कि छपरा जंक्शन पर लगी लगेज स्कैनर मशीन पिछले करीब सात वर्षों से खराब पड़ी थी.

Add

छपरा जंक्शन को मॉडल स्टेशन बनाने की प्रक्रिया तो शुरू है लेकिन सुविधाओं में लगातार गिरावट के भी मामले आते रहे हैं. छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया गया एस्केलेटर प्रायः पदाधिकारियों के निरीक्षण और उनके आने जाने के दौरान ही चालू पाया जाता है. जबकि इसे प्राय: बंद ही देखा जा सकता है. वैसे स्कैनर मशीन सात वर्षों से बंद पड़ा था, जो कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी आवश्यक है.

Loading

71
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़