दियारा क्षेत्र में फिर गरजी बंदूकें ; दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग में चार जख्मी, एक रेफर

दियारा क्षेत्र में फिर गरजी बंदूकें ; दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग में चार जख्मी, एक रेफर

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दियारा क्षेत्र में फिर बंदूके गरजी है. खेत जोतने व बीज डालने को लेकर उठे विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट के बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई. उस दौरान एक युवक के कमर में गोली लगी है. वहीं उसके पिता के उंगली में गोली लगने की बात सामने आ रही है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और चार घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें गोली लगने से गंभीर युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं सूचना के बाद सदर एएसपी राम पुकार सिंह दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनके द्वारा जख्मी से पूछताछ की जा रही है.

Add

 

जख्मी में एक पक्ष से भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायबगंज जान टोला निवासी बाला राय के दो पुत्र 60 वर्षीय कृष्णा राय एवं 42 वर्षीय तेजा यादव तथा कृष्णा राय का 18 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार एवं सुदामा कुमार राय शामिल है. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी अंशु को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया है. इस मामले में एएसपी श्री सिंह ने बताया कि खेत जोतने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोली चली है. एक युवक के कमर में गोली लगी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Loading

181
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़