दंपति की दर्दनाक मौत ; सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक व पत्नी दोनों गिरे फ्लाई ओवर से नीचे

दंपति की दर्दनाक मौत ; सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक व पत्नी दोनों गिरे फ्लाई ओवर से नीचे

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत बनवार फ्लाईओवर पर एक शिक्षक व उनकी पत्नी दोनों सड़क हादसे का शिकार हो गए. मौत भी दर्दनाक हुई. दोनों फ्लाईओवर से 10 फीट ऊपर उछलते हुए सीधे फ्लाईओवर के नीचे खेत में जा गिरे. इस हादसे में पति की मौत जहां मौके पर हो गई, वहीं पत्नी को गंभीर स्थिति में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां कुछ पल में उसकी भी मौत हो गई. एक साथ पति-पत्नी दोनों की मौत ने गांव वालों को भी झकझोर कर रख दिया.

Add

मृत शिक्षक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत हवाई अड्डा मोहल्ला निवासी स्वर्गीय मनन राय के 40 वर्षीय पुत्र राजेंद्र राय बताये गये हैं जो कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव के मूल निवासी बताए गए हैं. बताया जा रहा है कि वह सिवान जिला अंतर्गत चैनपुर के किसी विद्यालय में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. वहीं इस हादसे में उनकी पत्नी 35 वर्षीय सीमा देवी की भी मौत हुई है. एक साथ पति पत्नी दोनों की मौत के बाद परिवार वालों में मातम छा गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.

इस संबंध में मृत दंपति के परिवार वालों का कहना है कि राजेंद्र राय चैनपुर के किसी विद्यालय में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. आज वह दाउदपुर स्थित बेलदारी अपने घर आए थे और पत्नी को बाइक से लेकर छपरा हवाई अड्डा स्थित अपने घर के लिए जा रहे थे. तभी, बनवार ओवर ब्रिज पर किसी ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके बाद पति-पत्नी दोनों हवा में खिलकर फ्लाईओवर से सीधे नीचे फेंका गये. इस हादसे में जहां पति की मौके पर मौत हुई वहीं पत्नी की मौत सदर अस्पताल में हुई है.

Loading

571
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़