सारण तटबंध के 40वें किमी से 80वें किमी तक डबल लेन पथ निर्माण परियोजना का डीएम ने किया निरीक्षण

सारण तटबंध के 40वें किमी से 80वें किमी तक डबल लेन पथ निर्माण परियोजना का डीएम ने किया निरीक्षण

CHHAPRA DESK –  सारण जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज जल संसाधन विभाग अंतर्गत सारण तटबंध के 40वें किमी से 80वें किमी तक डबल लेन पथ निर्माण परियोजना का रेवाघाट से लेकर बाघाकोल पंचायत तक अवस्थित तटबंध का स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी को उक्त तटबंध पर डबल लेन पथ के तहत आनेवाले सभी पेड़ों के नियमानुसार निष्पादन हेतु अविलंब प्रतिवेदन/प्राक्कलन तैयार कर कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया. साथ ही उक्त डबल लेन पथ के तहत आनेवाले कुल 1136 विद्युत पोलों को हटाने हेतु कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल,

 

Add

छपरा पूर्वी/पश्चिमी को अविलंब प्राक्कलन तैयार कर कार्यपालक अभियंता को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया. निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल को निदेश दिया गया कि यथाशीघ्र उक्त तटबंध के डबल लेन पथ का निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. निरीक्षण के समय प्रखंड विकास पदाधिकारी, मकेर, थानाध्यक्ष, मकेर तथा कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, सारण अपने सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता के साथ उपस्थित रहे.

Loading

48
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़