घर के बाहर चबूतरा बनाने के विवाद में पट्टीदारों ने रॉड से मारकर एक भाई का तोड़ा हाथ तो दूसरा भी गंभीर

घर के बाहर चबूतरा बनाने के विवाद में पट्टीदारों ने रॉड से मारकर एक भाई का तोड़ा हाथ तो दूसरा भी गंभीर

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव में घर के बाहर चबूतरा बनाने के विवाद में पट्टीदारों ने रॉड से मार कर एक भाई का हाथ तोड़ दिया तो दूसरे को भी मारपीट कर गंभीर से जख्मी कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में परिवार वालों ने दोनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जख्मी में जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी मनोकामना पांडे का 28 वर्षीय पुत्र रोहित राज एवं 26 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार पांडे शामिल हैं. दोनों घायलों को छपरा अस्पताल पहुंचाया गया,

Add

जहां उनका उपचार चल रहा है. इस संबंध में उनकी मां के बयान पर खैरा थाने में अपने पट्टीदार सवलिया पांडे उनका पुत्र अभिजीत पांडे सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके पति अस्वस्थ रहते हैं और दोनों पुत्र दवा दुकान व लैब चला कर घर परिवार चलाते हैं. आज वह लोग अपने घर के बाहर चबूतरा बनवा रहे थे, जिसको लेकर उनके पट्टीदारों के द्वारा विरोध किया गया और उनके ऊपर लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से हमला कर दिया गया. उस दौरान उनके बड़े बेटे का बायां हाथ टूट गया, जबकि छोटे बेटे को भी सिर में गंभीर चोट आई है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़