GOPALGANJ DESK – गोपालगंज स्थित प्रसिद्ध मां थावे भवानी मंदिर से ₹1.08 करोड़ के आभूषण व मुकुट चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. आज पुलिस के द्वारा एनकाउंटर कर दूसरे चोर के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि गोपालगंज सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने थावे थाना अंतर्गत रिकी टोला के पास छापेमारी की, जहां बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने इजमामुल आलम के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. जो कि मोतिहारी के राजेपुर थाना क्षेत्र के गोविंदगंज वार्ड नंबर-12 निवासी 21 वर्षीय इजमामुल आलम के रूप में हुई है,

जो कि फिलहाल भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर गांव में रहता है. मौके से मां के मुकुट के कुछ हिस्से और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. आरोपी ने स्वीकारोक्ति बयान में पूरी गैंग, आभूषणों की जानकारी दी है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल इजमामुल आलम को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस सूत्रों की माने तो इजमामुल आलम चोरी के बाद बक्सर भाग गया था. वहां अपनी गर्लफ्रेंड के घर में छिपा था.

वहीं मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित पहुंचे. उन्होंने पुलिस टीम से मामले की पूरी जानकारी ली और जख्मी आरोपी से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि यह मुठभेड़ चोरी के आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई के दौरान हुई है. पुलिस ने मौके पर अपराधी के पास से चोरी के मुकुट का कुछ हिस्सा बरामद किया है. यह मुकुट चोरी के बाद मंदिर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर छिपाया गया था, जिसे आरोपी दोबारा लेने आया था।.

![]()

