
CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित बुढ़िया माई मंदिर के समीप बीते शुक्रवार को रेलवे ट्रैक से बरामद युवती की सिरकटी लाश की पहचान और आरोप के बाद रेल पुलिस हरकत में आई और आवेदन पर जांच के क्रम में आज डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पुनः घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. इस संबंध में मृत युवती अंजली कुमारी के पिता एकमा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी जितेंद्र राय के द्वारा जीआरपी थाने में आवेदन देकर भारत मिलाप चौक से उत्तर स्थित श्रेया इमरजेंसी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर पंकज कुमार एवं उनके दो कंपाउंड अखिलेश कुमार व फिरोज कुमार के खिलाफ हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने का आरोप लगाया था.

जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और परिजन लगातार निष्पक्ष व गहन जांच की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में रेल डीएसपी मोहम्मद शाहकार खां ने जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान घटनास्थल के आसपास के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की गई. वही मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम ने रेलवे ट्रैक और आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य एकत्र किए,

वहीं डॉग स्क्वायड की मदद से संभावित सुराग तलाशने का प्रयास किया गया. पुलिस का कहना है कि हर बिंदु पर वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है, ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके. वही रेल डीएसपी ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भरत मिलाप चौक स्थित श्रेया क्लीनिक के चिकित्सक डॉ पंकज कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का दायरा बढ़ा दिया है.

पुलिस द्वारा परिजनों की मांग पर शव का दोबारा पोस्टमार्टम भी कराया गया है. वही इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने, मृतका के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की भी जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले हर पहलू की गहन जांच कर रही है.

![]()

