वाराणसी मंडल को प्रदान किया गया आदर्श मंडल पुरस्कार ; रेल मंत्री राजभाषा आचार्य महावीर प्रसाद चल वैजयंती पुरस्कार से किया गया सम्मानित

वाराणसी मंडल को प्रदान किया गया आदर्श मंडल पुरस्कार ; रेल मंत्री राजभाषा आचार्य महावीर प्रसाद चल वैजयंती पुरस्कार से किया गया सम्मानित

VARANASI DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट एवं प्रभावी कार्यान्वयन के क्षेत्र में एक और अध्याय जोड़ते हुए स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की है. रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड द्वारा आचार्य महावीर प्रसाद चल वैजयंती पुरस्कार योजना (आधार वर्ष 2024) के अंतर्गत वाराणसी मंडल को आदर्श मंडल पुरस्कार प्रदान किया गया. रेलवे बोर्ड के राजभाषा निदेशालय द्वारा, यह प्रतिष्ठित सम्मान वर्ष 2024 के दौरान हिंदी में किए गए उल्लेखनीय, गुणवत्तापूर्ण एवं नवाचारी कार्यों के लिए प्रदान किया गया है. पुरस्कार स्वरूप वाराणसी मंडल को आदर्श मंडल राजभाषा शील्ड प्रदान की गई.


यह सम्मान रेल भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के दौरान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार द्वारा प्रदान किया गया. यह पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने प्राप्त किया.
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़