महाराणा प्रताप चौक पर आर्केस्ट्रा में छापेमारी ; दो नाबालिग नर्तकियां मुक्त

महाराणा प्रताप चौक पर आर्केस्ट्रा में छापेमारी ; दो नाबालिग नर्तकियां मुक्त

CHHAPRA DESK –  सारण जिला अंतर्गत मशरक के गोपालवाड़ी स्थित महाराणा प्रताप चौक के समीप हिन्दुस्तान आर्केस्ट्रा में महिला थानाध्यक्ष ने स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी की. छापेमारी राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली के निर्देश पर वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में किया गया. मौके पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली के डायरेक्टर विरेन्द्र कुमार सिंह, नारायणी सेवा संस्थान के अखिलेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे. उक्त अवसर पर महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा ने दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 103/25 में बताया कि छापेमारी में हिन्दुस्तान आर्केस्ट्रा से यूपी के महाराजगंज जिले की दो नाबालिग लड़कियां मुक्त कराई गई है.

वहीं जांच-पड़ताल में पता चला कि हिन्दुस्तान आर्केस्ट्रा का संचालक सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बकवा छाप टोला गांव निवासी डॉ राकेश कुमार यादव पिता राज किशोर राय उर्फ किशोर राय हैं. वहीं छापेमारी के दौरान संचालक फरार हो गया. मुक्त कराई गई नाबालिग लड़कियों ने बताया कि आर्केस्टा संचालक के द्वारा इनलोगो को आर्केस्टा में डान्स कराने हेतु लाया गया था तथा इनके साथ आर्केस्टा में प्रोग्राम करवाने के दौरान अश्लील व अनैतिक कार्य भी किया जाता है. उपरोक्त दोनों नाबालिग बालिकाओं को बरामद करके महिला पुलिसकर्मी के अभिरक्षा में लें लिया गया. वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़