
MOTIHARI DESK – पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी जिला अंतर्गत हरसिद्धि प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कनछेदवा के सहायक शिक्षक मधुसूदन सिंह रसिक ही नहीं रईस मिजाज भी है यह तो अब सभी को पता चल चुका है. जहां पहले आर्केस्ट्रा गर्ल के साथ भोजपुरी के गंदे गाने पर उनका वीडियो वायरल हुआ था वहीं आज उनका विद्यालय में बैठे हुए एक दूसरा वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षक श्री सिंह अलग-अलग मुद्रा में कभी टेबल पर, कभी दरवाजे पर पैर रखकर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं विद्यालय में पढाने की बजाए वह बच्चों से हाथ भी दबवा रहे हैं. वहीं टेबल पर पैर रखकर आराम की मुद्रा में फोन पर बातचीत करते हुए भी उनका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को लेकर ग्रामीणों में चर्चा है कि गुरुजी रसिक ही नहीं रईस मिजाज भी हैं. क्या सरकारी शिक्षक का यह आचरण अमर्यादित नहीं है. यदि गहन विभागीय जांच हो तो और भी सच्चाई उजागर होगी. इस वीडियो के वायरल होने पर ग्रामीणों के द्वारा इस मामले की पूरी जांच कराए जाने की मांग तेजी से उठी है.

![]()

