गोली लगने से जख्मी टेंपो चालक की उपचार के दौरान पटना में मौत

गोली लगने से जख्मी टेंपो चालक की उपचार के दौरान पटना में मौत

SIWAN DESK –  सीवान के आंदर थाना क्षेत्र में बीते 21 दिसंबर को गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुए ऑटो चालक की इलाज के दौरान आज पीएमसीएच में मौत हो गई. मृतक की पहचान हुजहुजीपुर गांव निवासी हरिहर साह के 50 वर्षीय पुत्र रामाशंकर गुप्ता के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 दिसंबर की दोपहर रामाशंकर गुप्ता ऑटो लेकर आंदर बाजार की ओर जा रहे थे. उसी दौरान अमनौरा और देवरिया के बीच भिवन बगीचा के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनका ऑटो रोक लिया और उन्हें गोली मार दी.

Add

बिना किसी डर के अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली रामाशंकर के सीने में जा लगी. गंभीर रूप से घायल रामाशंकर को आनन-फानन में सदर अस्पताल सिवान लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था. पटना में करीब आठ दिनों तक चले इलाज के बावजूद रामाशंकर की हालत में सुधार नहीं हो सका और आज उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना है कि परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य चला गया. जिससे घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

एक महीने पहले ही जेल से आया था बाहर

परिजनों ने बताया कि रामाशंकर गुप्ता लगभग एक महीने पहले ही जेल से बाहर आए थे. उनका अपने पट्टीदारों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर उन्हें पहले झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा गया था.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़