
SIWAN DESK – सिवान जिला अंतर्गत भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव स्थित रेलवे लाइन एवं सरकारी विद्यालय के मध्य से एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव की सूचना के बाद वहां ग्रामीण की काफी भीड़ एकत्रित हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पहचान का प्रयास किया लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरकर मौत होना कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि उसकी मौत ट्रेन से गिरकर हुई है या ठंड लगने से हुई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. वहीं, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा है. फिलहाल सोशल मीडिया के माध्यम से युवक के शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

![]()

