CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लुल्हा धनाव गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गई. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मायके वालों के द्वारा प्रताड़ित कर उसकी हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया गया है. इस घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन का शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां मायके वाले व गांव वालों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

मृत महिला बनियापुर थाना क्षेत्र के लुल्हा धनाव गांव निवासी मुकेश मिश्रा की 26 वर्षीय पत्नी मोना कुमारी बताई गई है. जो कि छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रौज मोहल्ला निवासी परमेश्वर मिश्रा की पुत्री बतायी गई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के दौरान मृतका के भाई धीरेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2019 में उनके द्वारा अपनी बहन मोना की शादी बनियापुर थाना क्षेत्र के लुल्हा धनाव गांव निवासी नगनारायण मिश्रा के पुत्र मुकेश कुमार मिश्रा से हिंदू रीति-रिवाज और दान-दहेज के साथ की गई थी.

जिसके बाद वे लोग उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. उस मामले में उन लोगों के द्वारा बीते वर्ष एक केस दर्ज कराया गया था. जिसमें सुलहनामा के बाद मुकेश उसको लेकर घर चला गया, लेकिन उसका रवैया नहीं बदला और लगातार प्रताड़ित कर रहा था. उन लोगों ने अंदेशा जाताया है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना के कारण ही उसकी मृत्यु हुई है. जो कि मृत्यु नहीं हत्या है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी मौत का कारण क्या है.

![]()

