
GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का सफल खुलासा कर दिया है. सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. सदर-2 एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बरहीमा निवासी पंकज कुमार और नन्हे आलम के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, चाकू के साथ लाखों रुपये के चोरी किए गए गहने और अन्य सामान बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर को सलेमपुर गांव स्थित एक घर में उस वक्त चोरी की वारदात हुई जब घर के सदस्य इलाज के लिए बाहर गए थे.

खाली घर का फायदा उठाकर दोनों आरोपियों ने ताला तोड़ चोरी को अंजाम दिया और कीमती सामान लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया और तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी शुरू की. लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने दोनों चोरों को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार कर ली है. फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अन्य फरार साथियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही पूरे गिरोह पर से पर्दा उठने की उम्मीद जताई है.यह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

![]()

