ट्रेन में कथित रेल कर्मी की दादागिरी यात्री व वेंडर के साथ मारपीट ; जांच करने पहुंची पुलिस

ट्रेन में कथित रेल कर्मी की दादागिरी यात्री व वेंडर के साथ मारपीट ; जांच करने पहुंची पुलिस

CHHAPRA DESK –  गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही अप लोहित एक्सप्रेस में एक कथित रेलवे अधिकारी द्वारा यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार और वेंडर के साथ चलती ट्रेन मे मारपीट की गई. यह घटना ट्रेन के बी-2 कोच में घटी, जिससे यात्रियों में काफी आक्रोश देखा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुवाहाटी से ट्रेन खुलने के बाद सिवान में पदस्थापित बताए जा रहे राजीव कुमार राय ने कोच में मौजूद यात्रियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. आरोप है कि उन्होंने खुद को रेलवे का अधिकारी बताते हुए यात्रियों पर दबंगई दिखाई और कोच में अव्यवस्था का माहौल बना दिया. उसी दौरान ट्रेन में सामान बेच रहे एक वेंडर के साथ भी उन्होंने मारपीट की, जिससे अफरा-तफरी मच गई. वही इस घटना से परेशान यात्रियों ने इसकी शिकायत रेल प्रशासन से की.

Add

शिकायत मिलने के बाद छपरा जंक्शन पर आरपीएफ टीम ट्रेन में पहुंची और यात्रियों से पूरे मामले की जानकारी ली. महिला यात्रियों ने टीम को बताया कि आरोपी पूरी रात गाली-गलौज करता रहा, जिससे वेंडर और तनाव में रहें और उन्हें ठीक से सोने भी नहीं दिया गया. यात्रियों का कहना था कि आरोपी लगातार यह कहकर धमकी दे रहा था कि वह रेलवे का अधिकारी है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. वही
बताया जा रहा है कि जांच की प्रक्रिया शुरू ही हुई थी कि इसी बीच ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई. इसके बाद मामले को सिवान रेलवे प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया है. रेल अधिकारियों ने कहा है कि यात्रियों की शिकायत के आधार पर पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी. घटना के बाद यात्रियों में रेलवे अधिकारियों के व्यवहार को लेकर नाराजगी देखी गई है और उन्होंने सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाये.

एसी कोच भी सुरक्षित नहीं, सहमे रहे यात्री

एसी कोच में हुई घटना के बाद रेल प्रशासन के सुरक्षा के तमाम दावे फेल हो गए. ट्रेन के बी-2 कोच में एक रेलवे अधिकारी द्वारा वेंडर के साथ की गई मारपीट और गाली-गलौज से कोच में सफर कर रहे सभी यात्री भयभीत थे. महिला यात्री हों या पुरुष, सभी सहमे नजर आए. यात्रियों का कहना है कि जिस तरह खुलेआम मारपीट की गई, उससे किसी के भी साथ कुछ भी हो सकता था. वही घटना के दौरान महिलाएं और बच्चे डर के मारे अपनी सीटों पर दुबके रहे. कई यात्रियों ने बताया कि एसी कोच को अब तक सुरक्षित माना जाता था. यात्रियों का आरोप है कि एक ओर रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है, वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाएं यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़