हथियार के साथ दो चोर चोरी में प्रयुक्त औजार के साथ गिरफ्तार

हथियार के साथ दो चोर चोरी में प्रयुक्त औजार के साथ गिरफ्तार

GPOALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला पुलिस ने थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए दो शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. गिरफ्तार चोरों के पास से 1 देसी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, 1 ड्रिल मशीन, 2 चाकू, 26 सौ रुपए नकद एवं अन्य सामान बरामद किया गया है. इस मामले में जिला के कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में रामपुर भटवा टोला और रमना फील्ड गांव में छापामारी कर कार्रवाई की गई.

उस दौरान दूसरों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से पुलिस ने 1 देसी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, 1 ड्रिल मशीन, 2 चाकू, 26 सौ रुपए नकद एवं अन्य सामान बरामद किया है. इस मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों चोरों का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों चोरों से गहन पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद चोर गिरोह का के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़