चाकूबाजी व फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ; अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरी स्टेशन के समीप बीती रात दो गुटों के बीच हुई मारपीट के मामले मे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस संदर्भ में सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी सूचना दी है. इस सन्दर्भ मे उन्होंने बताया हैँ कि पुलिस क्लब के समीप लगे नये साल को लेकर लगे मेले मे फ्री में झूला झूलने को लेकर झूला संचालक और कुछ शरारती तत्वों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामूली विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. इस घटना में दोनों पक्षों के तरफ से कुल तीन लोग घायल हो गए थे.

Add

जिसमें भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नवीगंज मोहल्ला निवासी विजय साह का 23 वर्षीय पुत्र अनुभव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हुआ था, जिसे पटना रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं नगर थाना पुलिस द्वारा मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद अन्य की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

बताते चलें कि बीती रात शहर के नगर थाना अंतर्गत कचहरी स्टेशन स्टेशन रोड में अफरातफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि दो गुट के लड़कों के बीच मारपीट शुरू हुई और देखते ही देखते कई लोग घायल हो गए. वहीं कुछ युवकों ने अनुभव के सिर पर चाकू से पांच-छह वार कर दिया. जिसके कारण वह लहु-लुहान होकर गिर पड़ा. वहीं विवाद बढते देख एक गुट के कुछ युवकों के द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई. फायरिंग शुरू होते ही अफरातफरी का माहौल बन गया. जो जिधर था भागने लगा और बदमाश फायरिंग करते निकल गए. जिसके बाद जख्मी हालत में अनुभव को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पटना रेफर किया गया है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़