अंजलि मर्डर मिस्ट्री, हत्या या आत्महत्या ; रेल एसपी ने कहा शीघ्र होगा खुलासा

CHHAPRA DESK –  सारण जिला का चर्चित अंजलि मर्डर मिस्ट्री फिलहाल उलझता ही गया है. लेकिन रेल एसपी वीणा कुमारी ने दावा किया है कि दो से तीन रोज में इस मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा. फिलहाल सभी जांच रिपोर्ट का मिलान किया जा रहा है. जिसके बाद किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा और स्पष्ट किया जा सकेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. उन्होंने छपरा जंक्शन स्थित जीआरपी थाने में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि फिलहाल सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फोरेंसिक जांच रिपोर्ट एवं डॉग स्क्वॉड जांच रिपोर्ट का मिलान किया जा रहा है. जिससे खुलासा होगा. सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि उक्त लड़की को रात्रि में अपने क्वार्टर से निकलकर रेलवे लाइन की तरफ भागते हुए देखा गया है, जिसकी जांच के लिए आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया है. फिलहाल जांच जारी है.

दुष्कर्म के आरोप में कितनी है सच्चाई ?

दुष्कर्म अथवा गैंगरेप के सवाल पर रेल एसपी वीणा कुमारी ने कहा कि अस्पताल द्वारा दिए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं की गई है. फिर भी उनके द्वारा फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट मंगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता जितेंद्र राय के द्वारा इस मामले में दिये गये आवेदन को लेकर उनके द्वारा शव का दूसरी बार मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की गई है. फिर भी फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है. जिसके बाद यह बात खुलकर सामने आएगी कि दुष्कर्म की घटना हुई थी अथवा नहीं.

रेलवे ट्रैक पर मिली थी सिरकटी लाश

आपको बता दें कि 27 दिसंबर को छपरा जंक्शन स्थित बुढ़िया माई के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवती की सिरकटी लाश बरामद की गई थी. जिसके बाद उसकी पहचान एकमा थाना क्षेत्र निवासी जितेंद्र राय की 24 वर्षीय पुत्री अंजलि कुमारी के रूप में की गई. हालांकि उस दौरान रेल पुलिस द्वारा यूडी केस दर्ज किया गया था. लेकिन, शव की पहचान के बाद मृतका के पिता के बयान पर श्रेया इमरजेंसी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर पंकज कुमार, कंपाउंडर, अखिलेश कुमार एवं फिरोज के खिलाफ दुष्कर्म कर हत्या करने की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया. उस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई और प्राथमिकी भी दर्ज की गई.

Loading

71
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़