दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह प्रदर्शनी मेला का जिप अध्यक्षा ने किया शुभारम्भ

CHHAPRA DESK –  सारण जिला कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया. उक्त मेले का उद्धाटन जिप अध्यक्षा जयमित्रा देवी व संयुक्त निदेशक (शष्य) समीर कुमार तथा जिला कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया. इस मौके पर जिला के विभिन्न जगहों से खेती में उपयोग करने वाले आधुनिक यंत्र कृषि विभाग द्वारा दर्जनों स्टॉल लगाए गये थे. इस दो दिवसीय यांत्रिकरण मेला को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष जयमित्रा देवी ने कहा कि सरकार द्वारा इस तरह का आयोजन बड़ा ही सराहनीय पहल है. जहां दूर दराज से आये किसान आकर आधुनिक कृषि यंत्र के बारे में जान सकते हैं.

वही संयुक्त निदेशक (शष्य) समीर कुमार ने उद्धाटन भाषण में कृषि विभाग के सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए सभी योजनाओं की जानकारी किसानों के बीच प्रसारित करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने यह कहा कि आज हमारे अन्न दाता किसान समय के साथ साथ आधुनिक यंत्रो का सहारा लें. वही जिला कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 91 प्रकार के विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्रो पर 40 से 80 प्रतिशत तक अनुदान देय है. किसान सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार सिंह तथा मंच संचालन विष्णुपाल शर्मा ने किया.

मौके पर सहायक निदेशक पौधा संरक्षण राधे श्याम, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण दीपक कुमार, वरीय वैज्ञानिक अभिषेक कुमार, सहायक निदेशक उद्दान सुधीर तिवारी, उपनिदेशक (शष्य) संजय राय, कृषि अधिकारी प्रेमलता कुमारी, प्रवीणा कुमारी, सुप्रिया रानी, ईशा कुमारी, दीपक कुमार, राजेश्वर कुमार, दीपक कुमार, शरीफ़ अंसारी, प्रमोद रंजन, अजय कुमार सिंह, अविनाश कुमार, यशवंत सिंह, प्रशांत सिंह सहित कृषि समन्वयक व कृषि सलाहकार तथा सैकड़ो किसान मौजूद थे.

Loading

67
E-paper Social प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़