हथियार के बल पर दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से ₹1.86 लाख की लूट ; जांच में जुटी पुलिस

हथियार के बल पर दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से ₹1.86 लाख की लूट ; जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK-  बड़ी खबर सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से करीब एक लाख 86 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना मांझी थाना क्षेत्र के मटियार तिवारी टोला स्थित एसबीआई के सीएसपी पर घटी है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक अजीत कुमार सिंह ताजपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से करीब 3 लाख 56 हजार रुपए निकाल कर अपने सीएसपी पर पहुंचे थे. उस दौरान उनके द्वारा रुपए को दो हिस्सों में बांटकर दो जगह रखा गया था. वह जैसे ही सीएससी पर पहुंचा उनके साथ तीन लोग अंदर प्रवेश किये और पिस्तौल सटाकर उसके एक पॉकेट से करीब 186000 रुपए निकाल कर पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गये. जिसके बाद इस घटना की सूचना उसके द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को दी गई और सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Add

एक अपराधी में पहन रखा था वर्दी जैसा जैकेट

इस घटना के संबंध में पीड़ित के द्वारा बताया गया कि वह रुपए लेकर जैसे ही अपने सीएसपी पर पहुंचा उसके साथ तीन लोग सीएसपी में पहुंचे. जिनमें एक के द्वारा पुलिस के वर्दी वाले जैकेट की तरह ही जैकेट पहना गया था. जिससे उसने उसको पुलिस समझकर प्रणाम किया गया. सीएसपी के अंदर घुसते के साथ ही उसने उसके ऊपर पिस्तौल तान दिया और एक पैकेट से रुपए निकाल कर वे लोग पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गये. बताया जा रहा है कि तीनों एक ही बाइक से वहां पहुंचे थे और इस घटना को अंजाम देने के बाद पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गये. अब सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

 

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़