
CHHAPRA DESK – सोनपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर केशव गांव में चोरों ने सुनियोजित तरीके से बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बुधवार देर रात न्यू गणपति सीमेंट भंडार को निशाना बनाते हुए चोर ट्रक लेकर पहुंचे और गोदाम से करीब 12 टन सरिया लोड कर फरार हो गए. चोरों की तैयारी इतनी पुख्ता थी कि वारदात से पहले गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया गया और पहचान मिटाने के लिए डीवीआर भी साथ ले जाया गया. इतना ही नहीं, घटना के समय इलाके की बिजली आपूर्ति भी बाधित रही, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह काम किसी पेशेवर गिरोह ने किया है.

गोदाम संचालक व बैजलपुर निवासी गणेश सिंह ने सोनपुर थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि सरिया के अलावा डीजल हीटर समेत अन्य कीमती सामान भी चोर उठा ले गए हैं. उन्होंने 6 लाख से ऊपर के सामान की चोरी की बात कही है चोरी की जानकारी मिलते ही सोनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है. सरपंच भारत सिंह ने कहा कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त प्रभावी नहीं दिख रही.

उन्होंने आशंका जताई कि यदि समय रहते निगरानी सख्त नहीं की गई तो आगे और बड़ी घटनाएं हो सकती हैं. वहीं सोनपुर पुलिस का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के अभाव में तकनीकी व गोपनीय सूत्रों के आधार पर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत और व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है.

![]()

