घर से नकद व जेवरात लूट युवती के अपहरण का मामला दर्ज ; महिला ने दर्ज कराई प्राथमिकी

घर से नकद व जेवरात लूट युवती के अपहरण का मामला दर्ज ; महिला ने दर्ज कराई प्राथमिकी

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में देर रात सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्थानीय महिला ने आवेदन देकर पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री रात करीब 2 बजे शौच के लिए बाहर गई थी. उसी दौरान गली में पहले से खड़े दो युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी बुधन पासवान का पुत्र बबलू कुमार और कृष्णा कुमार, दोनों मौके का फायदा उठाकर घर में घुस आए. आरोप है कि दोनों युवकों ने घर से सोने का एक जोड़ा टॉप, सोने की चेन, चांदी का एक जोड़ा पायल तथा एक लाख रुपये नकद छीन लिए.

Add

पीड़िता के अनुसार, यह एक लाख रुपये उसने अपने मायके से भाई के यहां से कर्ज लेकर बेटी की शादी के सामान की खरीदारी के लिए लाई थी. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि दोनों आरोपी उनकी बेटी का जबरन अपहरण कर आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गए. घटना के समय घर पर न तो महिला का पति मौजूद था और न ही बेटा. पीड़िता ने पुलिस से बेटी की सकुशल बरामदगी और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Loading

71
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़