दहेज के लिए विवाहिता पर अमानवीय अत्याचार ; बैंगलोर में रखकर उत्पीड़न का आरोप

दहेज के लिए विवाहिता पर अमानवीय अत्याचार ; बैंगलोर में रखकर उत्पीड़न का आरोप

CHHAPRA / BHOJPUR  DESK – सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र से दहेज प्रताड़ना, मारपीट, जान से मारने की धमकी एवं अवैध संबंध का एक गंभीर मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता सरस्वती सिंह ने दिघवारा थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि उसका विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दोनों परिवारों के सदस्यों की सहमति से भोजपुर जिला के कोईलवर के कुल्हाड़ियां थाना क्षेत्र निवासी मिथलेश कुमार सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार सिंह के साथ हुई थी. विवाह के समय उसके पिता द्वारा अपनी क्षमता से अधिक लगभग 15 लाख रुपये नकद और जरूरी की सामन दिया गया था. जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, नकद राशि, पलंग, अलमारी, फर्नीचर, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, कपड़े, बर्तन एवं अन्य घरेलू उपयोग की सामग्री शामिल थे.


इसके बावजूद शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा जमीन खरीदने के नाम पर 20 लाख रुपये नकद की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी गई. मांग पूरी नहीं होने पर पीड़िता के साथ लगातार मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना की जाती रही. गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकियां दी जाती थीं. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके पति का एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है. इसी कारण उसे लगातार उपेक्षा, मानसिक प्रताड़ना और शारीरिक हिंसा का शिकार होना पड़ा. विरोध करने पर उसके साथ और अधिक अत्याचार किए गए तथा उसे रास्ते से हटाने की धमकी तक दी गई.


पीड़िता के अनुसार बाद में उसका पति उसे बैंगलोर ले गया, जहां उसे अलग-थलग रखकर प्रताड़ित किया गया. वहीं दहेज की मांग को लेकर उस पर दबाव बनाया गया और मारपीट की गई. पीड़िता का आरोप है कि एक घटना में ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. किसी तरह जान बचाकर वह मायके पहुंची और इलाज कराया. जिसके बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया. गर्भधारण के समय उनलोगो द्वारा बच्चा को मारने के नीयत से हमला किया गया, लेकिन ईश्वर की इच्छा से एक पुत्र शिवांश का जन्म हुआ. पीड़िता ने बताया कि सुलह-समझौते के नाम पर कई बार बुलाया गया, लेकिन हर बार दहेज की मांग दोहराई गई और उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया.

अंततः प्रताड़ना से तंग आकर उसने थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिसमें पति प्रशांत कुमार सिंह, ससुर मिथिलेश कुमार सिंह, पिता स्वर्गीय शिवशंकर सिंह, सास किरण देवी, पति मिथिलेश कुमार सिंह चचेरा ससुर शतीश कुमार सिंह पिता स्वर्गीय शिवशंकर सिंह उर्फ अक्लू सिंह, देवर उत्कर्ष कुमार सिंह पिता मिथिलेश कुमार सिंह शामिल हैं. इस संबंध में दिघवारा थाना पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है और जांच के उपरांत आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़