
SARAN DESK – बेंगलुरु में मजदूरी करने गए सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुर्दाहां खुर्द गांव के पांच युवक गैस रिसाव के कारण हुए दर्दनाक हादसे में झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए. शुक्रवार को उक्त घटना की सूचना जैसे हीं मिली, गुर्दाहां गांव में हड़कंप मच गया. वहीं घायल युवकों के परिवार में अफरातफरी व चीख-पुकार मच गई. देखते हीं देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण इक्कठा हो गए. घायल मजदूरों के परिजन काफी चिंतित हैं. वहीं परिजन समेत रिश्तेदार लगातार बेंगलुरु फोन करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं.

गैस रिसाव के कारण हुए हादसे में गुर्दाहां निवासी भरदुल खान के पुत्र बिट्टू खान, खलील मियां के पुत्र अरबाज आलम, कन्हैया चौधरी के पुत्र अन्नू कुमार, महेश चौधरी के पुत्र रोहित कुमार तथा गुलाम हुसैन के पुत्र मुजफ्फर आलम घायल बताये जाते हैं. सभी युवकों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने परिवार की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखकर सभी युवक अभी कुछ दिन पहले हीं पहले बेंगलुरु गए थे और दिहाड़ी मजदूरी में लगे थे.

वे एक हीं कमरे में रह रहे थे. गुरुवार की रात खाना खाने के बाद सभी सो गए. रात में उनके सिलिंडर से गैस रिसाव हो गया था. शुक्रवार की सुबह जगने के बाद करीब 7 बजे चाय बनाने के लिए एक युवक ने जैसे हीं माचिस जलाई गई, गैस रिसाव होने के कारण एकाएक आग लग गई और पूरे कमरे में फैल गई. उसके बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास से जुटे लोगों ने सभी को किसी तरह कमरे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि गम्भीर रूप से झुलसे मजदूरों में से दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

![]()

