
CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन का गोरखपुर के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक राजेश कुमार ने आज निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने छपरा जंक्शन के साथ-साथ ग्रामीण स्टेशन और टेकनिवास स्टेशन का भी निरीक्षण किया. वही, उन्होंने प्लेटफॉर्म, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, आरआरआई, भोजनालय, सेकंड एंट्री सहित यात्रियों से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं की बारीकी से जांच की गई. वहीं निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने बताया कि ग्रामीण स्टेशन से मालगोदाम को टेकनिवास स्टेशन पर शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

टेकनिवास स्टेशन पर माल ढुलाई की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से दो नई लाइन बिछाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्टेशन पर रखरखाव की क्षमता सीमित होने के कारण कई बार मालगाड़ियों को आउटर पर ही रोकना पड़ता है, जिससे परिचालन प्रभावित होता है. ट्रैक की समस्या को देखते हुए माल परिचालन को टेकनिवास स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है, जिससे भविष्य में संचालन सुचारू हो सकेगा. छपरा जंक्शन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरब दिशा की ओर स्थित ऊपरगामी पुल पर टाइल्स लगाने के कार्य को शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया.

इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. वहीं स्टेशन परिसर स्थित भोजनालय की जांच के दौरान उन्होंने रेट लिस्ट को यात्रियों के सामने स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के लिए बोर्ड लगाने का निर्देश दिया, ताकि यात्रियों से निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली न हो. वही निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार, डीसीआई गणेश यादव तथा आरपीएफ के सुंदरजीत सहित अन्य रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

![]()

