
CHHAPRA / SIWAN / GOPALGANJ DESK – अगर आप पनीर खाने के शौकीन है और फुटपाथ से खरीद कर सेवन कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान ! क्योंकि, असली पनीर की जगह नकली पनीर धड़ल्ले से बाजारों में बेचे जा रहे हैं, जो कि सेहत से खिलवाड़ है और आपकी सेहत बिगड़ी सकती है. आपको नकली पनीर खाने से गंभीर समस्या हो सकती है. इसकी शिकायत के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर सारण जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी सह अभिहित अधिकारी (छपरा, सिवान, गोपालगंज) नारायण राम ने बताया कि जिले में बिक रहे नकली पनीर पर उनके द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिसको लेकर बीते दिन छपरा शहर के करीब एक दर्जन दुकान एवं रेस्टोरेंट पर पनीर की जांच की गई.

उस दौरान शहर के मौना चौक स्थित गुड्डू राय के दुकान पर 2 किलो पनीर जांच के दौरान गड़बड़ पाया गया, जिसे मौके पर ही विनष्ट कराया गया. वहीं करीब दर्जन पर दुकानों एवं रेस्टोरेंट से पनीर का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए लैब भेजा गया है. उन्होंने बताया कि शहर के गुदरी बाजार एवं सरकारी बाजार में भी नकली पनीर की बिक्री धड़ल्ले से किए जाने की सूचना मिल रही है. उनके द्वारा वहां भी छापेमारी की जाएगी. ऐसे नकली पनीर बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं कार्रवाई के बाद नकली पनीर बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.

सिवान और गोपालगंज में भी जांच कर होगी कार्रवाई
खाद्य संरक्षा अधिकारी सह अभिहित अधिकारी (छपरा, सिवान, गोपालगंज) नारायण राम ने बताया कि नकली पनीर के कारोबार और सेहत से खिलवाड़ को देखते हुए उनके द्वारा सिवान और गोपालगंज में भी अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सस्ते के चक्कर में लोग फुटपाथ पर या टिन में रखकर घूम-घूम कर बेचने वाले लोगों से भी पनीर खरीद रहे हैं जो कि नकली दूध और केमिकल से तैयार किया जा रहा है और सेहत के लिए पूरी तरह हानिकारक है.

![]()

