CHHAPRA DESK – सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां हत्या कर फेंके गये किशोर का शव गांव के समीप मुंजवानी से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि आज देर संध्या गांव की कुछ महिलाएं खड़-पतवार काटने मुंजवानी में गई हुई थी. जहां झाड़ी में एक शव देखा और घबराते हुए निकली और शोर मचाते हुए गांव पहुंची. उनकी बात सुन गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी के बाद काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मंदरौली गांव निवासी राजन गुप्ता के 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है. मृतक की बहन मोनी ने उसको गायब होने से पहले जो कपड़ा पहनाई हुई थी उसी से उसका पहचान कर पाई.

31 दिसम्बर 25 की संध्या से था लापता
बता दें कि वह 31 दिसम्बर 25 की संध्या घर के निकट खेल रहा था. देर संध्या तक घर नही पहुंचने पर परिजनों ने काफी खोजबीन किया और नही मिलने पर थाना में शिकायत किया था. शिकायत के बाद पुलिस अधिकारी पीड़ित के घर पहुंच तहकीकात किया था और एनडीआरएफ की टीम भी पोखर तालाब की जांच की थी. वही डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया था लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था. आज 11वें दिन उसका शव मुंजवानी से बरामद किया गया है. उसका सिर कूंचा हुआ था, लेकिन घटनास्थल पर कहीं खून के धब्बे नहीं थे, जिससे ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या कहीं और किये जाने के बाद शव को वहां फेंका गया था.

सात बहनों में इकलौता भाई था शिवम
शिवम सात बहनों में इकलौता भाई था. मिडिल स्कूल मंदरौली में 5 वी कक्षा में पढ़ता था. पढ़ने में काफी मेधावी था. माता-पिता व सभी बहनों के आंख का तारा था. उसकी हत्या से पूरा गांव मर्माहत है, साथ ही आक्रोश भी है. उसके पिता राजन गुप्ता ने रोते-बिलखते बताया था कि उनका बच्चा काफी होनहार था और पढ़ने में तेज था और सात बहनों में सबसे छोटा था. तीन बहनों की शादी हो चुकी है, और चौथी की 5 मई को होने वाली है. उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर को शिवम खाना लेकर दुकान पर आया था, और घर के समान व 1500 रुपये किस्त जमा करने के लिए बहन को देने के लिए बोलकर भेजा था. इसके बाद वह घर आया, खाना खाया, और खेलने चला गया. फिर वापस नहीं लौटा.

![]()

