
CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना अंतर्गत रोड़िया गांव स्थित मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. हालांकि गंभीर स्थिति में उसे परिवार वाले उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत बच्ची जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के रोड़िया गांव निवासी संतोष साह की पांच वर्षीय पुत्री बुलबुल कुमारी बताई गई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर के समीप खेल रही थी. उसी बीच अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा है. तब स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है. वही सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर परिवार वालों को सौंप दिया. इस घटना से आक्रोशित परिवार वालों ने पोस्टमार्टम के बाद शव ले जाकर गड़खा थाना क्षेत्र स्थित सड़क पर रख प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और सड़क जाम को हटाया गया.

![]()

