CHHAPRA DESK – सारण जिला के कोपा थाना क्षेत्र में हत्या का केस उठाने के दबाव को लेकर गवाह नाती की फिर पिटाई का मामला सामने आया है और इसका आरोप भी स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी पर लगा है. जबकि इससे पहले उसके भाई पर भी हत्यारोपियों के द्वारा चाकू से हमला किया गया था. बावजूद इसके अभी तक पुलिस डेढ़ माह बीतने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. जिसको लेकर पीड़ित परिवार में खासा आक्रोश है. बता दें कि बीते 27 नवंबर को कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी मठिया गांव में रामाशीष राय की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. जिसका आरोप पट्टीदारों पर ही लगा था, लेकिन 45 दिन बीतने के बाद भी उस मामले में अभी तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस न सिर्फ मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में विफल रही है, बल्कि अब मामले को मैनेज करने के उद्देश्य से उन पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है. उस मामले में मृतक के नाती राजू कुमार के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसी क्रम में बीती रात मृतक के नाती राजू कुमार को कोपा थाना बुलाया गया, जहां उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई. घायल अवस्था में राजू कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान पीड़ित राजू कुमार ने बताया कि केस के इंचार्ज अजीत कुमार साह द्वारा उन्हें थाना बुलाकर केस में सुलह करने का दबाव बनाया गया. आरोप है कि जब उन्होंने इससे इनकार किया तो उनके साथ मारपीट की गई.

परिजनों का कहना है कि हत्या के इतने दिनों बाद भी पुलिस मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है और पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. बता दें कि बीते 21 दिसंबर को उसके भाई विकास पर हत्याभियुक्तों के द्वारा जान मारने की नीयत से चाकू से हमला किया गया था और जख्मी हालत में उसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया गया था. इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़ित परिवार ने पूरे मामले को लेकर सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार से मिलने और उन्हें लिखित शिकायत देने की बात कही है.

![]()

