CHHAPRA DESK – बड़ी खबर सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से सामने आ रही है, जहां शिवम हत्याकांड का मामला तूल पकड़ने लगा है और आज आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर बवाल के बाद तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. उस दौरान सड़क पर कई गाड़ियों के शीशे तोड़ने के बाद तोड़फोड़ की गई. आक्रोशित लोगों का गुस्सा इससे भी शांत नहीं हुआ तो मौके पर पहुंची पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस मौके की नजाकत को देखते हुए वहां से खिसकने में ही भलाई समझी. समाचार प्रेषण तक लोगों का आक्रोश जारी था और लोग हो-हंगामा के बाद तोड़फोड़ भी कर रहे थे.

बता दें कि बीते 31 दिसम्बर की संध्या स्थानीय थाना क्षेत्र के मंदरौली गांव निवासी राजन गुप्ता के 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार खेलने के क्रम में अचानक गांव से गायब हो गया. जिसके बाद उसका कहीं कोई अता पता नहीं चल रहा था. वहीं बीते 11 जनवरी की देर शाम उसका शव गांव स्थित मुंजवानी से बरामद किया गया. उसकी निर्मम हत्या के बाद उसका सिर कूंचा हुआ था, लेकिन घटनास्थल पर कहीं खून के धब्बे नहीं थे, जिससे ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या कहीं और किये जाने के बाद शव को वहां फेंका गया था. शव की पहचान उसकी बहन मोनी ने उसको गायब होने से पहले उसके द्वारा पहनाये गये कपड़े ही की.

जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, लेकिन सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने शव के गलने के कारण उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया था, जिसको लेकर भी परिजनों में आक्रोश था. वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों का आक्रोश इस कदर फूटा कि आज काफी संख्या में लोग सड़क पर उतर गए और तोड़फोड़ के बाद इसका खामियाजा पुलिस को भी भुगतना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद पुलिस को भागना पड़ा. वहीं थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.

सात बहनों में इकलौता भाई था शिवम
शिवम सात बहनों में इकलौता भाई था. मिडिल स्कूल मंदरौली में 5 वी कक्षा में पढ़ता था. पढ़ने में काफी मेधावी था. माता-पिता व सभी बहनों के आंख का तारा था. उसकी हत्या से पूरा गांव मर्माहत है, साथ ही आक्रोश भी है. उसके पिता राजन गुप्ता ने रोते-बिलखते बताया था कि उनका बच्चा काफी होनहार था और पढ़ने में तेज था और सात बहनों में सबसे छोटा था. तीन बहनों की शादी हो चुकी है, और चौथी की 5 मई को होने वाली है. उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर को शिवम खाना लेकर दुकान पर आया था, और घर के समान व 1500 रुपये किस्त जमा करने के लिए बहन को देने के लिए बोलकर भेजा था. इसके बाद वह घर आया, खाना खाया, और खेलने चला गया. फिर वापस नहीं लौटा.

![]()

