राष्ट्रीय मंच पर सारण का परचम ; प्रधानमंत्री के साथ दिखे मंटू यादव

राष्ट्रीय मंच पर सारण का परचम ; प्रधानमंत्री के साथ दिखे मंटू यादव

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मशरक प्रखंड अंतर्गत हरपुर जान गांव निवासी मंटू कुमार यादव को राष्ट्रीय युवा दिवस पर भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के तहत नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने, बैठने एवं संवाद करने का गौरवपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ. इस कार्यक्रम में बिहार से एकमात्र यूथ आइकॉन के रूप में उनका चयन किया गया था. उक्त अवसर पर मंटू कुमार यादव ने इसे व्यक्तिगत उपलब्धि न बताते हुए बिहार, विशेषकर सारण जिले के युवाओं की सामूहिक सफलता बताया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सान्निध्य में बैठकर मार्गदर्शन प्राप्त करना उनके जीवन के सबसे अविस्मरणीय क्षणों में से एक है. राष्ट्रीय मंच पर युवा नेतृत्व, शिक्षा, कौशल विकास, ग्रामीण सशक्तिकरण तथा विकसित भारत @2047 जैसे अहम विषयों पर सार्थक संवाद हुआ. मंटू कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करना सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. यह उनके गांव हरपुर जान से लेकर छपरा और पूरे बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा का संदेश है कि कड़ी मेहनत, सेवा-भाव और सही मार्गदर्शन के बल पर राष्ट्रीय मंच तक पहुंचा जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि मंटू कुमार यादव फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया से सक्रिय रूप से जुड़े हैं. इस मंच के माध्यम से वे देशभर के युवाओं को नेतृत्व, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे हैं. फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया जैसे राष्ट्रीय मंच से जुड़कर उन्होंने बिहार के युवाओं की आवाज़ को देशव्यापी पहचान दिलाने का कार्य किया है. इस उपलब्धि के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. स्थानीय युवाओं, सामाजिक संगठनों और शुभचिंतकों ने मंटू कुमार यादव को बधाई देते हुए इसे सारत जिले के लिए गौरव का क्षण बताया है. वहीं उनकी उपलब्धि पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है.

Loading

75
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़