
GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के बरौली प्रखंड कार्यालय स्थित अंचल कार्यालय पहुंची निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए अंचल के राजस्व अधिकारी विजय कुमार सिंह को 6,500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी टीम ने यह कार्रवाई दाखिल-खारिज के नाम पर की जा रही अवैध वसूली की शिकायत के आधार पर की. गिरफ्तार अधिकारी के पास से रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली गई है। जानकारी के अनुसार, बघेजी गांव निवासी अमरेंद्र साह से 9.30 डिसमिल जमीन की दाखिल-खारिज के लिए राजस्व अधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा 6,500 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी. इससे आहत होकर अमरेंद्र साह ने इसकी लिखित शिकायत निगरानी विभाग से की थी।शिकायत की जांच के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही राजस्व अधिकारी ने अपने चेंबर में रिश्वत की रकम ली, टीम ने छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद एक अन्य ग्रामीण ने भी निगरानी टीम के समक्ष आरोप लगाया कि उससे भी दाखिल-खारिज कराने के लिए 8000 रुपये की मांग की गई थी. इस बयान के बाद मामले की गंभीरता और बढ़ गई है. निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी नागेंद्र कुमार कर रहे थे.उन्होंने बताया कि आरोपी राजस्व अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है. टीम में डीएसपी अमरेंद्र पांडेय, इंस्पेक्टर संतोष दुबे, मनोज पासवान, अभिषेक कुमार और कुंदन कुमार शामिल थे. निगरानी की इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है, वहीं आम लोगों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा का माहौल है.

![]()

