नौ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को जल्द ही हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा रवाना ; असम व पश्चिम बंगाल को भारत के कोने-कोने से जोड़ेंगी ये गाड़ियां

नौ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को जल्द ही हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा रवाना ; असम व पश्चिम बंगाल को भारत के कोने-कोने से जोड़ेंगी ये गाड़ियां

CHHAPRA DESK –  रेल यात्रा के अनुभव में नया साल एक बड़ा बदलाव ला रहा है. आम आदमी हो या अमीर यात्री, भारतीय रेलवे पूरे भारत में यात्रियों के लिए आरामदायक और किफायती यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. पश्चिम बंगाल और असम से भारत के कोने-कोने तक नौ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें जल्द ही शुरू की जाएंगी, जिससे आधुनिक और किफायती ट्रेनों के बढ़ते बेड़े में और इजाफा होगा. ये ट्रेनें इन दोनों राज्यों से लंबी दूरी की किफायती कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी. जिनमें बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे घनी आबादी वाले राज्य भी शामिल होंगे. ये तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे दूरदराज के राज्यों को भी कवर करेंगी. जिससे देश के कई क्षेत्रों को जोड़ा जा सकेगा. ये सेवाएं रेल यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव भी प्रदान करेंगी.

भारत में पहली रेल यात्रा के लगभग दो शताब्दियों बाद, भारतीय रेलवे ने उन लाखों लोगों के लिए परिवहन की परिभाषा बदल दी है जो ट्रेनों को अपनी दैनिक आवश्यकता मानते हैं. विलासितापूर्ण यात्रा से जुड़ी सुख-सुविधाओं को आम यात्री तक पहुंचाकर, इसने आधुनिक, यात्री-अनुकूल सेवाओं का निरंतर विस्तार किया है, जिससे विश्वसनीयता, सुरक्षा और बेहतर आराम अब केवल उच्च श्रेणी के यात्रियों तक ही सीमित नहीं रह गए हैं. इसी सोच के अनुरूप, अमृत भारत एक्सप्रेस आम यात्रियों के लिए वरदान बनकर उभरी है.

अमृत काल की एक विशेष पेशकश के रूप में परिकल्पित, यह लगभग ₹500 प्रति हजार किलोमीटर के किराए पर निर्बाध, बिना एसी वाली लंबी दूरी की स्लीपर श्रेणी की यात्रा प्रदान करती है, जबकि छोटी और मध्यम दूरी की यात्राओं का किराया आनुपातिक रूप से कम है, और भौगोलिक और आर्थिक रूप से अलग-थलग क्षेत्रों को जोड़ती है. किराया संरचना सरल और पारदर्शी है, जिसमें कोई गतिशील मूल्य निर्धारण नहीं है, जिससे यह आम आदमी के लिए सुलभ हो जाती है. दिसंबर 2023 में शुरू होने के बाद से अब तक 30 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं और महज एक सप्ताह के भीतर नौ नई सेवाएं जोड़ी जाएंगी.

अमृत भारत एक्सप्रेस की नई सेवाओं से पूर्वी और उप-हिमालयी क्षेत्रों से लेकर दक्षिण, पश्चिम और मध्य भारत के प्रमुख गंतव्यों तक रेल संपर्क का विस्तार होगा. ये नई अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाएं असम, बिहार और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरने वाले मार्गों पर शुरू की जा रही हैं, जो भारत के प्रवासी कामगारों और लंबी दूरी के रेल यात्रियों का एक बड़ा हिस्सा हैं. विशेष रूप से त्योहारों के मौसम और प्रवास के चरम समय के दौरान भारी यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई ये ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों में रोजगार, शिक्षा और पारिवारिक जरूरतों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को विश्वसनीय, किफायती और आरामदायक कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी.

ये हैं नौ अमृत भारत एक्सप्रेस :

1. गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस

2. डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस

3. न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस

4. न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस

5. अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस

6. अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस

7. कोलकाता (संतरागाछी) – ताम्बरम अमृत भारत एक्सप्रेस

8. कोलकाता (हावड़ा)-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस

9. कोलकाता (सियालदह)-बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस

न्यू जलपाईगुड़ी से ट्रेनें उत्तरी बंगाल को देश के दक्षिणी छोर और मध्य तमिलनाडु से सीधे जोड़ेंगी, जिससे कई भाषाई, सांस्कृतिक और आर्थिक क्षेत्रों में निर्बाध गलियारे बनेंगे. उम्मीद है कि ये मार्ग प्रवासी श्रमिकों, छात्रों, व्यापारियों और परिवारों के लिए महत्वपूर्ण जीवन रेखा बनेंगे, जो नियमित रूप से पूर्वी भारत और दक्षिणी शैक्षिक, औद्योगिक और वाणिज्यिक केंद्रों के बीच यात्रा करते हैं.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़