CHHAPRA DESK – वाराणसी मंडल के डीआरएम द्वारा बीते दिन छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर स्थित सभी वेटिंग रूम के ताले खोल दिए गए थे. लेकिन, जैसे ही जांच पूरी हुई, उसके बाद सभी वेटिंग रूम के दरवाजों पर दोबारा ताला लगा दिया गया. इससे यात्रियों के बीच यह सवाल उठने लगा है कि क्या यह व्यवस्था केवल अधिकारियों को दिखाने के लिए थी ? यदि वेटिंग रूम यात्रियों की सुविधा के लिए हैं, तो फिर निरीक्षण खत्म होते ही उन्हें बंद क्यों कर दिया गया ?

इस मामले में रेलवे यात्रियों का कहना है कि सामान्य दिनों में वेटिंग रूम हमेशा बंद रहते हैं, जिससे बुजुर्ग, महिलाएं और दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी होती है. डीआरएम निरीक्षण के समय अचानक सुविधाएं शुरू होना और उसके बाद फिर बंद हो जाना, व्यवस्था की वास्तविक स्थिति पर सवाल खड़े करता है. अब देखना होगा कि रेलवे प्रशासन इस मुद्दे पर स्थायी समाधान करता है या फिर यह सिलसिला केवल निरीक्षण तक ही सीमित रहेगा.

![]()

