
GOPALGANJ DESK – गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख़्त कार्रवाई से जुड़ी है. शराबबंदी वाले बिहार में तस्करों ने भले ही नए-नए तरीके अपनाने शुरू कर दिए हों, लेकिन कुचायकोट थाना पुलिस की मुस्तैदी के आगे उनकी चाल नाकाम साबित हुई. पुलिस ने गुड़ के कार्टन की आड़ में छुपाकर लाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त करते हुए दो तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा एक ललित कुचायकोट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के तमकुही रोड से एक पिकअप वाहन के जरिए गोपालगंज जिले में अवैध शराब की खेप लाई जा रही है.

सूचना की गंभीरता को देखते हुए एनएच-27 पर भठवां मोड़ के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. उसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप को रोका गया. तलाशी लेने पर वाहन में गुड़ के कार्टन लदे मिले. लेकिन, जब कार्टन खोले गए तो पुलिस भी हैरान रह गई. कार्टन के अंदर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी. उस दौरान पुलिस ने कुल 927.720 लीटर विदेशी शराब बरामद की है और मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह खेप उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी, जिसे गोपालगंज के थावे, मिरौलीपुर और मीरगंज इलाके में खपाने की योजना थी.

वही प्रभारी एसपी सह डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है और मामले में आगे की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि इस तस्करी के पीछे किसी बड़े नेटवर्क की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य संलिप्तों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

![]()

