छपरा जंक्शन पर लगेज स्कैनर मशीन से जांच के दौरान रजाई में मिला आपत्तिजनक सामान ; जब्ती के बाद कार्रवाई शुरू

छपरा जंक्शन पर लगेज स्कैनर मशीन से जांच के दौरान रजाई में मिला आपत्तिजनक सामान ; जब्ती के बाद कार्रवाई शुरू

CHHAPRA DESK –  छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ द्वारा ज्वलनशील पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम मे आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में लगेज स्कैनर मशीन से यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही थी. जांच के दौरान ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल एलबी कनौजिया ने छुपाकर कर रजाई के भीतर ले जा रहे गैस सिलेंडर को बरामद किया. इस संदर्भ में आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई और गैस सिलेंडर को जब्त कर लिया गया है.

विदित हो कि कुछ दिन पूर्व भी अप अमरपाली एक्सप्रेस ट्रेन से टीटी द्वारा चेकिंग के क्रम मे गैस सिलेंडर को बरामद किया था. वही रेलवे परिसर और ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है, क्योंकि इससे यात्रियों की जान-माल को खतरा हो सकता है. बरामद सिलेंडर को नियमानुसार जब्त करते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है. इस अभियान में आरपीएफ के सुंदरजीत, विनोद कुमार, विशाल, तथा विजय रंजन मिश्र शामिल रहे.

वही आरपीएफ प्रभारी के नेतृत्व में 162 के अंतर्गत पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन तथा बलिया सियालदह के महिला कोच में अवैध रूप से सफर कर रहे यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान महिला कोच में यात्रा कर रहे पांच पुरुष यात्रियों को पकड़ा गया. सभी को गिरफ्तार कर नियमानुसार मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. रेलवे नियमों के उल्लंघन को लेकर आरोपितों से जुर्माने की राशि भी वसूल की गई. आरपीएफ द्वारा अपील की गई की आम यात्री महिला तथा विकलांग कोच में यात्रा न करें.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़