छपरा जंक्शन पर स्टंट कर reels बनाने वाले छह रीलबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ; इंस्टाग्राम पर करते हैं पोस्ट

छपरा जंक्शन पर स्टंट कर reels बनाने वाले छह रीलबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ; इंस्टाग्राम पर करते हैं पोस्ट

CHHAPRA DESK –  पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित प्लेटफार्म पर बाइक से स्टंट करना छह रीलबाजों को महंगा पड़ गया. रेल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की है. बता दें कि आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर सीआईबी की टीम ने छपरा जंक्शन पर कार्रवाई करते हुए छह युवकों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. सभी युवक स्टेशन के सेकंड एंट्री स्थित प्लेटफार्म संख्या आठ के समीप सर्कुलेटिंग एरिया में वीडियो रील्स बनाते और स्टंट करते पाए गए, जिससे रेल परिचालन और यात्रियों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी.

Add

वहीं गिरफ्तार युवकों की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 निवासी पीयूष कुमार, वार्ड नंबर 15 कोट देवी निवासी ज्ञानशु कुमार, दौलतगंज निवासी रुद्र राज, गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड 11 निवासी बंटी कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिंदटोली पोखरा वार्ड 14 निवासी बबलू कुमार तथा रतनपुरा वार्ड नंबर 12 निवासी शेषनाथ के रूप में की गई है. इस संबंध में सीआईबी प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकारी परिसर में इस तरह का स्टंट करना और वीडियो बनाना गैरकानूनी है.

पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि वे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए रील्स बना रहे थे. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि रेलवे परिसर जैसी सार्वजनिक और सरकारी जगहों पर वीडियो बनाने से बचें. इस दौरान सीआईबी के उप निरीक्षक संजय राय, हेड कांस्टेबल रामसूरत यादव, आरपीएफ के विजय रंजन मिश्रा और कांस्टेबल राजनाथ यादव शामिल थे.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़