
CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन परिसर स्थित मोटरसाइकिल वाहन स्टैंड एवं चार पहिया वाहन स्टैंड कर्मियों के द्वारा यात्रियों से बदसलूकी करने और वसूली के मामले में आज विजिलेंस गोरखपुर की चार सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान स्टैंड संचालन में भारी अनियमितता सामने आई. वहीं जांच के दौरान पाया गया कि स्टैंड संचालक द्वारा अधिकृत कंप्यूटरीकृत रसीद की जगह मैन्युअल रसीद और निजी मोहर का इस्तेमाल किया जा रहा था. विजिलेंस टीम ने मौके से मैन्युअल रसीद बुक और मोहर को जब्त कर लिया.

इसके अलावा हेलमेट के नाम पर भी यात्रियों से अवैध वसूली कि जा रही है. हेलमेट उपलब्ध कराने या सुरक्षा के नाम पर अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा था, जिसका कोई वैध आधार नहीं था. वही विजिलेंस टीम की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि यह गोरखधंधा पिछले कई महीनों से लगातार चल रहा था. स्टैंड संचालक और उसके कर्मियों द्वारा मनमाने ढंग से शुल्क वसूला जा रहा था,

जिससे यात्रियों को शिकायत थी. वही स्टैंड संचालक के द्वारा निर्धारित एरिया से ज्यादा जगह पर वसूली की जा रही थी. वहीं छापेमारी की भनक लगते ही स्टैंड संचालक और वहां मौजूद कर्मी मौके से फरार हो गए. बता दें कि स्टैंड कर्मियों के द्वारा बीते दिन अवैध वसूली एवं यात्री से बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद रेलवे के द्वारा यह कार्रवाई की गई है.

![]()

